लिट्टीपाड़ा उपचुनाव . प्लस टू उच्च विद्यालय में पुलिसकर्मियों को मिला प्रशिक्षण
Advertisement
शांतिपूर्ण मतदान कराने का दिया टिप्स
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव . प्लस टू उच्च विद्यालय में पुलिसकर्मियों को मिला प्रशिक्षण लिट्टीपाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों को चुनाव संबंधी विस्तार से जानकारी दी गयी. पाकुड़ : नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शहर के […]
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों को चुनाव संबंधी विस्तार से जानकारी दी गयी.
पाकुड़ : नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल व एसडीपी श्रवण कुमार उपस्थित थे. एसडीओ श्री कुमार ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने को लेकर कई आवश्यक जानकारी दी. बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के कई टिप्स भी दिये. वहीं एसडीपीओ श्री कुमार ने भी प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने को लेकर कई जानकारी दी. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर मिथलेश कुमार, ललित कुमार,
अरुप कुमार, किशन कुमार ने भी पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम व मतदान केंद्रों के बाहार सुरक्षा व्यवस्था की विशेष जानकारी दी. मौके पर महेशपुर थाना प्रभारी विमल कुमार, नगर थाना के एएसआइ मोहन दास, अनंत कुमार शर्मा, महिला थाना प्रभारी मीरा पाल, हरिदुगन होरो के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement