पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी हर हाल में जीत दर्ज कराना चाहती है. इसके लिए वह हर तरह की रणनीति पर काम कर रही है. इसी क्रम में यहां के दिवंगत झामुमो विधायक अनिल मुर्मू की पत्नी युनिकी युडोरा हांसदा भाजपा में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, वे भाजपा के कुछ नेताओं के संपर्क में भी हैं और उनके भाजपा में शामिल होने की आज घोषणा हो सकती है.
हालांकि यह भी संभावना है कि अनिल मुर्मू की छोटी पत्नी निशा शबनम हांसदा भी भाजपा में शामिल हो जायें. मालूम हो कि इन दोनों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर अपनी दावेदारी जतायी थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर दोनों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकिनामांकनपत्र की जांच केबादअनिल मुर्मू की दोनों पत्नी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. झामुमो ने यहां से साइमन मरांडी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा से हेमलाल मुर्मू मैदान में हैं.
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नौ अप्रैल को मतदान है और वोटों की गिनती 13 अप्रैल को होगी.