11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

कार्यक्रम. लिट्टीपाड़ा में झाविमो का िवस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की तैयारी को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का टिप्स कार्यकर्ताओं को दिया गया है. पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा दामिन डाक बंगला में रविवार को झारखंड विकास मोरचा के जिला […]

कार्यक्रम. लिट्टीपाड़ा में झाविमो का िवस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की तैयारी को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का टिप्स कार्यकर्ताओं को दिया गया है.
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा दामिन डाक बंगला में रविवार को झारखंड विकास मोरचा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे की अध्यक्षता में लिट्टीपाड़ा विधान सभा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें मुख्य रूप से झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, प्रदेश प्रवक्ता अंजुला मुर्मू, विनोद शर्मा, पूर्व विधायक थॉमस सोरेन, मिस्त्री सोरेन मौजूद थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य को जिस तरह से लूटने का काम लोगों ने किया है, वह क्षम्य नहीं है. यहां के आदिवासी,
मूलवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए सरकार ने मनमाना निर्णय लेने का काम किया है. चपरासी से लेकर उपर तक की नौकरियों में सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत जहां स्थानीय लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है, वहीं बड़े पैमाने पर स्थानीयता को परिभाषित करते हुए बाहरी लोगों को नौकरी देने में सरकार जुटी है. कहा कि यहां के मूलवासियों को समझना होगा और राज्य के बेहतर विकास के दिशा में बाबूलाल मरांडी के साथ मिल कर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि केवल बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही राज्य की दशा व दिशा बदली जा सकती है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कार्यकर्ता अभी से ही एकजुट हो जायें और लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे झामुमो पार्टी से पूछें कि लंबे समय तक विधान सभा का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी आज यह विधान सभा सबसे पिछड़ा कैसे है. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर सरकार ने रांची में पूंजीपतियों व निवेशकों को राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करते हुए 300 करोड़ से अधिक रूपये खर्च किये हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते यदि यहां के लोग नहीं जगेंगे तो आने वाले समय में रघुवर सरकार बची-खुची जमीन को भी निवेशकों के हाथ सौंप देंगे. मौके पर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, पूर्व विधायक थॉमस सोरेन, जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, केंद्रीय महासचिव विनोद शर्मा, विजय भगत, प्रदेश प्रवक्ता अंजुला मुर्मू, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य मृदुला मुर्मू, जेएन उपाध्याय सहित अन्य ने संबोधित किया. मंच का संचालन जॉन जंतु सोरेन ने किया. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, काठीकुंड सहित अन्य जगहों से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें