पाकुड़ : शहर के कालीतल्ला स्थित समुदायिक भवन में रविवार को जन अधिकार संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अमला शंकर मिश्रा ने की. इस दौरान केरल में माकपा की ओर से आरएसएस व अन्य विरोधी विचारधारा के खिलाफ चलाए जा रहे हिंसा के विरोध में एक मार्च को सिदो कान्हू पार्क के समीप धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इसके बाद राज्यपाल के नाम मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें अध्यक्ष अमलाशंकर मिश्रा, सचिव सुनील कुमार सिन्हा व 11 सदस्यों का चयन किया गया. इस मौके पर राजकुमार सिंह, गणेश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू, अनुग्राहित प्रसाद साह, साहेब हांसदा, विवेकांनद तिवारी, स्वदेशी जागरण मंच के प्रदीप कुमार जयसवाल, अभाविप के अनिकेत गोस्वामी, विश्वनाथ भगत सहित अन्य उपस्थित थे.