56 हजार 500 रुपये राजस्व की हुई वसूली
पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें आपसी सुलह से 11 मामलों का निबटारा किया गया. वहीं कुल 56 हजार 500 रुपये राजस्व की वसूली हुई. इससे पूर्व उदघाटन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जीके राय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश श्रीवास्तव, एसडीजेएम चंद्रभानु कुमार, जेएम राकेश रंज, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिवेदी ने किया.
मौके पर सीजीएम अखिलेश कुमार ने प्ली बार्गेनिंग से संबंधित जानकारी विस्तार से उपस्थित लोगों को दी. वहीं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने लोगों को कानून व विधिक सेवाओं की जानकारी दी. इस दौरान आये लोगों से लोक अदालत से होनेवाले फायदे के बारे में बताया गया. मौके पर पैनल अधिवक्ता, रिटेनर अधिवक्ता, रिमांड अधिवक्ता, बेंच के सदस्य मौजूद थे.