महेशपुर : थाना क्षेत्र के बांसकेंद्री गांव के साह टोला में रविवार की सुबह पुआल रखे खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही मालिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग की लपेटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक पांच पुआल का ढेर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को मोबाइल पर इसकी सूचना दी.
जिसके बाद दमकल गाड़ी बांसकेंद्री के साह टोला गांव पहुंची और आग पर काबू पाया. दमकल गाड़ी पहुंचने से एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.