27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर ग्रामीणों का हंगामा

अाक्रोश. मदरसा शिक्षक बहाली में अनियमितता का आरोप मदरसा में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने परीक्षा के दौरान केंद्र पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान ग्रामीणाें का कहना था कि शिक्षक बहाली में भाई-भतीजावाद हो रहा है. पाकुड़ : राज प्लस टू उच्च […]

अाक्रोश. मदरसा शिक्षक बहाली में अनियमितता का आरोप

मदरसा में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने परीक्षा के दौरान केंद्र पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान ग्रामीणाें का कहना था कि शिक्षक बहाली में भाई-भतीजावाद हो रहा है.
पाकुड़ : राज प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़ में मदरसा एसातुल इस्लाम मनिकापाड़ा के आलिम पद पर शिक्षक बहाली के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. केंद्र के बाहर विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मदरसा के हेड मौलवी अबु तालेह पर अपने ही रिश्तेदार को षडयंत्र के तहत शिक्षक पद पर बहाली पूर्व में ही कर लिये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि परीक्षा केवल सरकारी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही की जा रही है.
जबकि बहाली प्रक्रिया पूर्व से ही गुपचुप तरीके से कर ली गयी है और इसमें हेड मौलवी ने अपने ही रिश्तेदार का चयन किया है. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पूर्व में भी हुए शिक्षक बहाली के दौरान हेड मौलवी ने इसी तरह का षडयंत्र कर अपने पत्नी की बहाली कराया था. इधर परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से रोके जाने पर कमेटी व विरोध कर रहे ग्रामीण के बीच नोंक-झोंक भी हो गयी.
दोनों ओर से हो रहे धक्का-मुक्की के बीच मौके पर मौके पर पुलिस मामला शांत कराया. हालांकि ग्रामीण आक्रोशित होकर परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग पर अड़े हुए थे. स्थिति नहीं संभलते देख मौके पर पहुंचे एसडीपीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद अन्य पुलिस बल के सहयोग से विरोध कर रहे कुल आठ ग्रामीणों को पकड़ कर थाना ले आये. जबकि परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल को तैनात करते हुए परीक्षा संपन्न करायी गयी.
एक परीक्षार्थी ने किया परीक्षा का बहिष्कार
मदरसा एसातुल इस्लाम मनिकापाड़ा की ओर से मदरसा में आलिम पद पर शिक्षक बहाली को लेकर आयोजित परीक्षा में 10 परीक्षार्थियों ने अपना आवेदन दिया था. हो-हंगामे के बीच शुरू हुई परीक्षा में नौ परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि एक परीक्षार्थी रेजाउर रहमान ने मदरसा के हेड मौलवी पर यह आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया कि परीक्षा केवल खानापूर्ति को लेकर ली जा रही है. जबकि हेड मौलवी ने पूर्व में ही अपने रिश्तेदार का चयन उक्त पद के लिए कर लिया है.
परीक्षा संपन्न होने तक पकड़े गए ग्रामीणों को थाने पर ही रखा.
परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर रहे आठ ग्रामीणों को पुलिस तब तक थाने में रोके रखी जब तक परीक्षा संपन्न नहीं करा ली गयी. हंगामा कर रहे ग्रामीण सुरेश अग्रवाल, एसदी आलम, एनामुल हक, जमाल शेख, बदरूल हक, मोजाम्मेल हक आदि ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी एक तरफा कार्रवाई करने का काम किया है. मामले की जांच करायी जानी चाहिए. यदि प्रशासन इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लेती है तो निश्चित तौर पर आंदोलन किया जायेगा.
कमेटी व ग्रामीणों के बीच हुई नोंक-झोंक
क्या कहते हैं हेड मौलवी
मुझ पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है. नियम के तहत ही शिक्षक की बहाली के लिए परीक्षा आयोजित की गयी है. सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही शिक्षक का चयन किया जायेगा.
आबु तालेह, हेड मौलवी, मदरसा एसातुल इस्लाम मनिकापाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें