महेशपुर : तेज रफ्तार से रोलाग्राम से महेशपुर की ओर जा रही बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बाबुदाहा गांव निवासी हाबुल यादव (45 वर्ष) साइकिल में दूध लेकर बड़कियारी की ओर बेचने जा रहा था. इस बीच रोलाग्राम से महेशपुर की ओर आ रही बालू लदे एक ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा है.
वहीं मौके पर पहुंच कर आस-पास के ग्रामीणों ने घायल हाबुल यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. इधर पुअनि महावीर उरांव ने सीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी लिया. मौके पर सअनि देवानंद कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे. ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर बाबुदाहा गांव निवासी राजू साहा का है.