हिरणपुर : हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित हिरणपुर थाना क्षेत्र के रामनाथपुर गांव के समीप 407 पिकअप वैन व मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर होने से एक व्यक्ति घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी हिरणपुर पहुंचाया गया. जहां घायल की प्राथमिक इलाज की गयी.
जानकारी के अनुसार तारापुर निवासी अर्जुन ठाकुर अपने मोटरसाइकिल संख्य जेएच 04ए/4226 से पाकुड़ से घर जा रहा था. क्रम में हिरणपुर से पाकुड़ की और से आ रही 407 पिकअप वैन संख्या जेएच 16बी/6883 ने टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार अर्जुन ठाकुर जख्मी हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ सुरेंन्द्र सिंह दोनो वाहनो को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है.