संताल परगना स्थापना दिवस आज
Advertisement
भोगनाडीह में आज जुटेंगे हजारों की संख्या में लोग
संताल परगना स्थापना दिवस आज बरहेट : वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में लौ वीर वैसी व झारखंड दिसोम पार्टी की ओर से आयोजित संताल परगना मिलकर गुरुवार को संताल परगना के 169 वां स्थापना दिवस मनायेंगे. जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल भोगनाडीह मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम में संताल […]
बरहेट : वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में लौ वीर वैसी व झारखंड दिसोम पार्टी की ओर से आयोजित संताल परगना मिलकर गुरुवार को संताल परगना के 169 वां स्थापना दिवस मनायेंगे. जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल भोगनाडीह मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम में संताल परगना के विभिन्न जिलों से आदिवासी समाज के लोग, ग्राम प्रधान, मांझी परगना सहित अन्य लोग हिस्सा लेंगे. आयोजन समिति के रामकृष्ण सोरेन ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में सिदो-कान्हू के वंशज भी मंच पर मौजूद रहेंगे. जहां से एक और हूल छेड़ी जायेगी. कहा : कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार भी किया गया है. प्रशासन के लोग भी कार्यक्रम में पूरा सहयोग कर रहे हैं. कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसका विशेष ख्याल रहेगा. लौ वीर वैसी के सदस्य पुरे कार्यक्रम पर मॉनिटरिंग करेंगे. परिजन व बाहर से आनेवाले अतिथियों का भी स्वागत किया जायेगा.
कार्यक्रम में लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए पहुंचेंगे. कुछ गांव के लोग पारंपरिक वेशभूषा में भी पहुंचेंगे. कहा : संताल परगना स्वशासित परिषद के गठन की मांग की जायेगी. ग्राम प्रधानों को सशक्त बनाने व संताल परगना के संतालों का विकास अहम मुद्दा रहेगा. इधर तय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल से लेकर बरहेट बाजार तक पर्यवेक्षक की तैनाती की है. एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी मनोज कुमार लगातार गश्त कर रहे हैं. चौक-चौराहे पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
भाेगनाडीह में बनाया जा रहा पंडाल. फोटो। प्रभात खबर
एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
साहेबगंज एसपी पी मुरूगन बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी मनोज कुमार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया. इधर एसपी के साथ बरहेट बीडीओ राजीव कुमार, पतना बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, बोरियो बीडीओ आशीष कुमार मंडल, राजमहल बीडीओ अजय कुमार भी भोगनाडीह पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement