महेशपुर : प्रखंड के देवपुर गांव स्थित निर्मला स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रखंड उपप्रमुख रामचंद्र साह ने ध्वजा फहरा कर किया. मौके पर फादर पेरी मोसेस, प्राचार्या सिस्टर मरियम बैक, सिस्टर जसिंता, सिस्टर ज्योति सहित अन्य उपस्थित थे. प्रखंड उपप्रमुख श्री साह ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद का भी काफी महत्व है. जरूरत है हर काम अनुशासित रह कर सतत प्रयास करने की. तभी आप किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने में अवश्य कामयाब होंगे.
मौके पर बच्चों के बीच परेड, ड्रील, 100, 200, 400, 600 व 800 मीटर की दौड़, रिले रेस, रस्सी दौड़, बाधा दौड़, राजा-रानी दौड़, घोड़ा दौड़, नृत्य सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सभी इवेंट में सफल प्रतिभागियों को उपप्रमुख श्री साह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जबकि रेड हाउस, ब्लू हाउस तथा येलो हाउस ग्रुप को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए ट्रॉफी प्रदान की गयी.