27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदा 13 ट्रक जब्त

दो दर्जन लोगों को भी हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया है जब्त किये गये ट्रकों की जांच की जा रही है कई ट्रकों में संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया है ट्रक मालिकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई फरक्का : जिला प्रशासन के निर्देश पर फरक्का थाना पुलिस ने एनएच 34 पथ […]

दो दर्जन लोगों को भी हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया है

जब्त किये गये ट्रकों की जांच की जा रही है
कई ट्रकों में संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया है
ट्रक मालिकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
फरक्का : जिला प्रशासन के निर्देश पर फरक्का थाना पुलिस ने एनएच 34 पथ से शनिवार रात्रि कोयला लदे 13 ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन को यह गुप्त सूचना थी कि उपरोक्त पथ होते हुए कलियाचक व मालदा में अवैध रूप से कोयला ट्रक के माध्यम से खपाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा एक साथ सभी थाना को अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद फरक्का थाना प्रभारी समीर रंजन लाल ने रात्रि में अभियान चला कर उपरोक्त पथ से गुजर रहे 13 ओवरलोड कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही दो दर्जन लोगों को भी हिरासत में लेते हुए अदालत में पेश किया गया है. थाना प्रभारी श्री लाल ने बताया कि जब्त किये गये ट्रकों की जांच की जा रही है. कई ट्रकों में संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया है. ऐसे ट्रक मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
ज्यादातर ईट-भट्ठों में खपाया जाता है कोयला
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कलियाचक व मालदा जिला में बड़े पैमाने पर ईट-भट्ठा लगाया जाता है. कई नामचीन कंपनिया भी इन्हीं जिलों में हैं. जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर भट्ठा तैयार किया जाता है. इन्हीं ईट भट्ठों में ज्यादातर कोयला कोयला माफियाओं द्वारा खपाया जाता है. जानकारों का मानना है कि एक ही डीओ(चालान) पर कई ट्रक कोयला खपाया जाता है. इस धंधे में ईट-भट्ठा मालिक से लेकर कोयला माफिया व ट्रक मालिक तक शामिल होते हैं. कोयला का धंधा इस क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से चल रहा है. एक साथ छापेमारी में 13 ट्रक कोयला जब्त होना भी इस बात को स्पष्ट करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें