बोरियो : बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के शामपुर गांव समीप गुरुवार की दोपहर एक बजे बोआरीजोर हाट में कपड़ा बेचने जा रहे दनवार गांव निवासी 28 वर्षीय मुर्तेजा अंसारी के साथ बोलेरो सवार चार बदमाशों ने छिनतई कर लगभग 450 रुपये नकद व तीस हजार के रेडिमेड कपड़े लूट लिये. इस क्रम में बदमाशों ने मुर्तेजा से मारपीट कर घायल भी कर दिया.
इसके बाद बदमाशों ने उसे अपने वाहन में बिठाना भी चाहा. लेकिन किसी तरह घायल युवक बदमाशों के चुंगल से भाग निकला और घायल अवस्था में दनवार स्थित घर पर पहुंच कर परिजनों की घटना की जानकारी दी. परिजनों ने थाना को मामले की जानकारी दी. फिलहाल बोरियो अस्पताल में घायल मुर्तेजा का इलाज कराया गया. मुर्तेजा अंसारी ने बताया कि बोलेरो में सवार ड्राइवर समेत चार लोगों ने मुझे मोटरसाइकिल रोकने को बोला. मैंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर रोकी. इसके बाद एकाएक तीन लोग चाकू, पिस्तौल से लैस होकर मेरे पास आये और मुझे जबरन बोलेरो में बिठाना की कोशिश की.