21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे शिक्षित होंगे तो गांव विकसित होगा

कार्यशाला. विद्यालय प्रबंधन समिति के जिला सम्मेलन सह कार्यशाला में डीडीसी ने कहा गांव का तभी सर्वांगीण विकास होगा जब गांव का बच्चा-बच्चा शिक्षित हो प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजक को भी सहयोग करने व अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील बालकों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए जिले में जल्द […]

कार्यशाला. विद्यालय प्रबंधन समिति के जिला सम्मेलन सह कार्यशाला में डीडीसी ने कहा

गांव का तभी सर्वांगीण विकास होगा जब गांव का बच्चा-बच्चा शिक्षित हो
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजक को भी सहयोग करने व अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील
बालकों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए जिले में जल्द ही सरकार द्वारा एक आवासीय विद्यालय खोला जाएगा.
पाकुड़ : शहर के रविंद्र भवन में झारखंड शिक्षा परियोजना पाकुड़ के सौजन्य से बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक का एक दिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं द्वारा अतिथि को बुके देकर व स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया. डीडीसी श्री कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का तभी सर्वांगीण विकास होगा जब गांव का बच्चा-बच्चा शिक्षित होगा.
कहा : बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजना चला रही है. उन्होंने जिले में शिक्षा दर को उच्च पायदान पर ले जाने के लिए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजक को भी सहयोग करने अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की.
वहीं डीएसइ राजाराम साह ने कहा कि जिले के सभी कुल 225 विद्यालय को पिछले दिनों चिह्नित कर उपरोक्त विद्यालय के प्रबंधन समिति को भंग कर पुनर्गठन किया गया है. कहा : बालकों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए जिले में जल्द ही सरकार द्वारा एक आवासीय विद्यालय खोला जाएगा. जिसमें बालकों को कक्ष एक से आठ तक नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराया जाएगा. कहा : जिले के कई पंचायतों को जल्द ही छीजन से मुक्त कराया जाएगा. इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. वही जिला परिषद अध्यक्ष बावुधन मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, प्रभारी एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्रा, हिरणपुर बीइइओ राजेंद्र प्रसाद सहित अन्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यशाला में विद्यालय में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति को लेकर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों को नियमित रूप से मासिक बैठक करने, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम की जानकारी देने, प्रबंधन समिति के सदस्यों को नियमित अनुश्रवण करने, बाल पंजी, शिशु पंजी का संधारण, सभी नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं पोषक क्षेत्र को छिजन मुक्त बानाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. मौके पर विश्वनाथ पंडित, मिथलेश कुमार, सुमन कुमार, गोपाल प्रसाद, जिला परियोजना के कर्मी एमलिन सुरीन, इपसिता तिर्की, सबन तब्बसुम, मुकेश कुमार, अर्पिता सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें