सीनियर विजिलेंस के छापेमारी में बरामद हुआ था 2.13 लाख रुपये
Advertisement
जसीडीह स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक पर गिरी गाज
सीनियर विजिलेंस के छापेमारी में बरामद हुआ था 2.13 लाख रुपये कार्यमुक्त किये गये वाणिज्य पर्यवेक्षक एमके सिंह टिकट काउंटर में तैनात कर्मियों पर भी कार्रवाई की तैयारी रेलवे ने इस मामले को लिया गंभीरता से रेलवे अधिकारियों को थी नोट बदलने की सूचना छापेमारी में अतिरिक्त 2,13,580 रुपये मिले जसीडीह : जसीडीह रेलवे टिकट […]
कार्यमुक्त किये गये वाणिज्य पर्यवेक्षक एमके सिंह
टिकट काउंटर में तैनात कर्मियों पर भी कार्रवाई की तैयारी
रेलवे ने इस मामले को लिया गंभीरता से
रेलवे अधिकारियों को थी नोट बदलने की सूचना
छापेमारी में अतिरिक्त 2,13,580 रुपये मिले
जसीडीह : जसीडीह रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर में छापेमारी कर शनिवार को रेल विजिलेंस की टीम द्वारा 2 लाख 13 हजार 580 रुपये बरामदगी मामले को रेल प्रशासन गंभीरता से लिया है. रेल प्रशासन विभागीय कार्रवाई करते हुए टिकट बुकिंग काउंटर के वाणिज्य पर्यवेक्षक एमके सिंह पर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. वहीं बुकिंग काउंटर के अन्य कई कर्मियों पर भी गाज गिरने की संभावना है. इसके लिए रेल प्रशासन विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है.
8 नवंबर से अब तक खंगाला जायेगा रिकार्ड : उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की तैयारी की है. क्योंकि एक दिन की छापेमारी में जब इतना रकम अतिरिक्त बरामद हुआ है. इसलिए सूत्र बताते हैं कि नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक बुकिंग संबंधी सारे रिकार्ड खंगाले जायेंगे. यह भी देखा जायेगा कि रेलवे ने 500-1000 के कितने नोट जमा करायें हैं. पूरी जांच होगी.
रेलवे अधिकारियों ने जांच का दायरा बढ़ाने की बात कही है. अब आरक्षण काउंटर आदि के भी बुकिंग व पुराने नोट कितने जमा कराये गये, इसकी पड़ताल होगी. रेल प्रशासन ने जसीडीह स्टेशन में पदस्थापित टिकट बुकिंग क्लर्कों की सूची तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि
स्टेशन में कहीं भी नहीं है सीसीटीवी कैमरा : जसीडीह स्टेशन आसनसोल रेल मंडल का सबसे अधिक आय देने वाला स्टेशन है. लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां कोई इंतजाम नहीं है. कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. न ही स्टेशन प्लेटफार्म पर और न ही टिकट बुकिंग काउंटर में. कहीं भी कैमरे नहीं लगे हैं. यदि कैमरे लगे होते तो कुछ सुराग मिलता. जबकि आसनसोल जंक्शन में कैमरे लगे हैं.
वाणिज्य यातायात निरीक्षक को मिला अतिरिक्त प्रभार : रेल प्रशासन ने जसीडीह जंक्शन के वाणिज्य यातायात निरीक्षक संजय कुमार को वाणिज्य पर्यवेक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया है. कार्रवाई संंबंधी डिटेल्स जानने के लिए आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement