पाकुड़िया : स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने रविवार को पाकुड़िया से महेशपुर तक 34 करोड़ की लागत से बनने वाली 23 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री मरांडी ने कहा कि पाकुड़िया बाजार चारों ओर से पीडब्ल्यूडी सड़क से जुड़ रहा है और मेरा प्रयास रहा है
कि क्षेत्र को चारों ओर से पक्की सड़क से जुड़ सके. कहा कि राधानगर से महेशपुर, खारू टोला से तलवा चौक, खक्सा से लखीजोल एवं खक्सा से जामशोल तक पीडब्ल्यूडी सड़क में परिनत कर पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है. कहा कि पाकुड़िया हनुमान मंदिर ग्राम होते हुए प्रखंड कार्यालय तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. जल्द ही टेंडर के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मौके पर विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, झामुमो जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, एमानुएल मुर्मू, खुरसेद आलम, हरिवंश चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.