राजस्व कर्मचारी अपहरण मामले में पाकुड़ व साहिबगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से तोड़ाई में की छापेमारी
Advertisement
छापेमारी करने पहुंची पुलिस.
राजस्व कर्मचारी अपहरण मामले में पाकुड़ व साहिबगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से तोड़ाई में की छापेमारी हिरणपुर : फिरौती की मांग को लेकर पिछले दिनों जिले के बरहेट अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी दारा पासवान अपहरण मामले को लेकर गुरुवार को बरहेट थाना पुलिस ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई के खजूरडांगा में छापेमारी […]
हिरणपुर : फिरौती की मांग को लेकर पिछले दिनों जिले के बरहेट अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी दारा पासवान अपहरण मामले को लेकर गुरुवार को बरहेट थाना पुलिस ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई के खजूरडांगा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरतलब हो कि उपरोक्त अपहरण मामले में पाकुड़ व साहिबगंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर हिरणपुर थाना क्षेत्र के कंदुवा जंगल से अपहृत राजस्व कर्मचारी दारा पासवान को सकुशल बरामद किया था.
अपहृत राजस्व कर्मचारी की बरामदगी के बाद अपहरण की घटना में शामिल कई लोगों के नाम पुलिस को मिले थे. क्रम में बरहेट पुलिस ने अपहरण कांड के मास्टर माइंड ठाकुर टुडू उर्फ प्रभु टुडू की गिरफ्तारी को लेकर हिरणपुर थाना पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के तोड़ाई खजूरडांगा में छापेमारी की. जहां से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी में बरहेट थाना प्रभारी रामेश्वर टुडू, एएसआइ प्रधान हेम्ब्रम, हिरणपुर थाना के एएसआइ विपिन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement