पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को डीलरों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत पाल ने की. एमओ ने कहा कि डीलरों को हर हाल में 19 नबंवर तक सभी कार्डधारियों को बैंक खाता व आधार कार्ड को जमा करना है. सदर प्रखंड के 29 पंचायतों के राशन दुकान को ऑन लाइन कर दिया गया है.
शेष पंचातयों के राशन दुकानों को जल्द ही ऑन लाइन कर दिया जायेगा. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को नियमित रूप से राशन सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया गया है. एमओ ने कहा कि अगर किसी लाभुक द्वारा अपने संबंधित डीलर को आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या जमा नहीं किया जायेगा तो ऐसे लाभुकों डीबीटी का लाभ नहीं मिलेगा. इस अवसर पर सदर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे.