29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़-नलहट्टी मुख्य पथ किया जाम

कई बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व जिला स्तर के पदाधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई 167 बच्चोें का भविष्य अंधकारमय पाकुड़िया : बच्चे पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाया नहीं जा रहा है. कुव्यवस्था के जंजाल में बच्चों का भविष्य फंस गया है. बात बसंतपुर पंचायत के सरला प्राथमिक विद्यालय की […]

कई बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व जिला स्तर के पदाधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
167 बच्चोें का भविष्य अंधकारमय
पाकुड़िया : बच्चे पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाया नहीं जा रहा है. कुव्यवस्था के जंजाल में बच्चों का भविष्य फंस गया है. बात बसंतपुर पंचायत के सरला प्राथमिक विद्यालय की हो रही है. यहां पिछले दो माह से पठन पाठन पूरी तरह बंद है. इससे उकताये बच्चों ने मंगलवार को पाकुड़िया-नलहट्टी मुख्य पथ को जाम कर दिया. बता दें कि यहां दो नियमित शिक्षक थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. दूसरी ओर यहां पढ़ाई की जिम्मेदारी जिसे दी गयी थी वे शिक्षक हड़ताल पर हैं. सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बताया कि अभिभावकों द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहने को लेकर कई बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व जिला स्तर के पदाधिकारियों से की थी लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. यहां कुल 167 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय में पदस्थापित सरकारी शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा सरकारी शिक्षक हड़ताल पर हैं.
जिस कारण दो माह से विद्यालय में पठन-पाठन बाधित हैं. जिससे आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस बल व बीपीओ उज्ज्वल अल्फ्रेड मुर्मू ने बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा दो दिनों के अंदर विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन किये जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद 11 बजे सड़क जाम हटाया गया. वहीं सड़क जाम के कारण उक्त पथ से वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें