कहा, आदिवासियों की जमीन हड़पना चाहती सरकार
गुजरात, ओड़िसा व अफ्रीका के उद्योगपतियों से लाभ नहीं
पाकुड़ : शहर के रवींद्र चौक समीप मंगलवार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट संसोधन के विरोध के झारखंड छात्र मोरचा पाकुड़ के कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंक कर विरोध जताया है. जिला अध्यक्ष निर्मल मुर्मू ने कहा कि सरकार आदिवासी की जमीन हड़पने के उद्देश्य से बार-बार एक्ट में संसोधन कर रही है. जो आदिवासियों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासियों का विकास नहीं चाहती है. इसलिए एक्ट में छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एसपीटी व सीएनटी एक्ट में किसी प्रकार का छेड़छाड़ की गयी तो आदिवासी छात्र मोर्चा उग्र आन्दोलन करने को विवश होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी विरोधी काम कर रही है.
झारखंड में गुजरात, ओड़िसा, अफ्रीका के उद्योगपति आये और झारखंडवासियों का शोषण करे. मौके पर झारखंड छात्र मोरचा के कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार होश में आओ, एसपीटी व सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ नहीं चलेगा सहित अन्य नारे लगायेे. मौके पर छात्र नायक जोयेल टुडु, राजन मुर्मू, छात्र नेता जीयोन मरांडी, धन बास्की, विजय हेंब्रम, शिव सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, राजेश मरांडी थे.