29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस गंभीर

प्रेस वार्ता. नित्य काली मंदिर में चोरी घटना के 10 दिन बाद एसपी हुए मीडिया से रूबरू, कहा जिले के प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर में लगभग दो लाख रुपये के आभूषण की हुई थी चोरी बरामद सामानों को सार्वजनिक नहीं किये जाने से पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे थे सवाल पाकुड़ : नित्य काली […]

प्रेस वार्ता. नित्य काली मंदिर में चोरी घटना के 10 दिन बाद एसपी हुए मीडिया से रूबरू, कहा

जिले के प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर में लगभग दो लाख रुपये के आभूषण की हुई थी चोरी
बरामद सामानों को सार्वजनिक नहीं किये जाने से पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे थे सवाल
पाकुड़ : नित्य काली मंदिर में हुई आभूषण चोरी मामले के उद्भेदन, चोरी के सामानों की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने सनोज सिंह को प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मंदिर में हुई चोरी मामले को लेकर अब तक 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. उक्त बातें घटना के 10 दिन बीतने के बाद पत्रकार सम्मेलन कर एसपी अजय लिंडा ने कही.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को 8 नवंबर को पुलिस रिमांड पर लेगी. ताकि आगे की पूछताछ हो और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी किये गये आभूषणों को शीघ्र बरामद किया जा सके. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि उसके दोस्तों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही सनोज की गिरफ्तारी की गयी है. एसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में सिर्फ एक कैमरा के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और शेष कैमरे का डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है.
जिसके कारण मामले के उद्भेदन में आशातीत सफलता नहीं मिल पायी है. उन्होंने बताया कि जब्ती के आधार पर न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है. एसपी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सनोज पहले भी मंदिर में चढ़ाये गये चढ़ावे की चोरी करता था. हालांकि पूर्व में चढ़ावा चोरी के मामले को लेकर पुरोहित द्वारा कोई लिखित शिकायत और सूचना थाने में नहीं दी गयी थी, जैसा एसपी श्री लिंडा ने बताया.
एसपी ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है और रांची से एक्सपर्ट बुलाये गये हैं और एक्सपर्ट के आने के बाद सीसीटीवी के हार्ड डिस्क का डाटा रिकवर कराया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के बाद एसपी श्री लिंडा ने बरामद चांदी के चैन, हाथ का चूड़ा एवं कवच मीडिया कर्मियों को दिखाया जरूर पर तस्वीर लेने से यह कह कर मना कर दिया कि इससे अनुसंधान प्रभावित होगा. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार एवं चोरी मामले के अनुसंधानक मोहन दास भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें