पाकुड़ : शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तांतिपाड़ा का जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में विद्यालय बंद पाया गया. जब शिक्षिका को डीएसइ के आने की सूचना मिली तो आनन-फानन में विद्यालय खोला गया. वहीं विद्यालय समय पर नहीं खुलने के कारण विद्यालय के बच्चे विद्यालय के बाहर खेलते नजर आये.
डीएसइ ने निरीक्षण के क्रम में विद्यालय मे गंदगी देखकर शिक्षिकाओं पर नाराजगी जतायी. वहीं विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति पंजी, शिक्षकों के उपस्थित पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी की जांच की. डीएसइ ने कहा मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो उपरोक्त शिक्षिका पर कड़ी कर्रवाई की जायेगी.