गुड न्यूज. नयी पहल शिक्षण संस्थान के शुभारंभ पर डीसी ने कहा
Advertisement
सीखने की ललक से मिलेगी सफलता
गुड न्यूज. नयी पहल शिक्षण संस्थान के शुभारंभ पर डीसी ने कहा पाकुड़ : पुराना जिला परिषद कार्यालय में नयी पहल शिक्षण संस्थान का विधिवत शुभारंभ सोमवार को हुआ. इसका उद्घाटन उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अजय लिंडा व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ व फीता काट कर किया. […]
पाकुड़ : पुराना जिला परिषद कार्यालय में नयी पहल शिक्षण संस्थान का विधिवत शुभारंभ सोमवार को हुआ. इसका उद्घाटन उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अजय लिंडा व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ व फीता काट कर किया. मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र अपने मन में जिज्ञासा जगायें. अपने आस-पास की चीजों को देखें और उससे सीखने की कोशिश करें.
अगर आप में कुछ करने की ललक है और कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता आपके आड़े नहीं आयेगी. कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फंडामेंटल अंगरेजी, न्यूज पेपर का अध्ययन जरूरी है. इससे छात्रों में सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी विषय पर अच्छा कमांड होगा. कहा कि नयी पहल शिक्षण संस्थान को आगे बढ़ाने में प्रशासन हर संभव मदद करेगा.
उपायुक्त श्री कुमार ने एक माह के अंदर पुस्तकालय की व्यवस्था किये जाने की भी बात कही. उपायुक्त श्री कुमार ने नयी पहल संस्था को शुरू करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की सराहना की. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत सफलता का दूसरा नाम है. अगर आप में परिस्थितियों से लड़ने की कूबत है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. कहा कि छात्रों को धैय रखना चाहिए, अपने बुराइयों से घबरायें नहीं, मेहनत करते रहें. कहा कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में किताबें मुख्य सहायक होती है. एसपी श्री लिंडा ने छात्रों को रेफरेंस किताबें पढ़ने की सलाह दी. मौके पर डीएसओ नीरज कुमार सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, जिप उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, फेस संस्था के रितु पांडे, अखिलेश चौबे, प्रो डॉ प्रसनजीत मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement