पाकुड़ : वाहन चलाते समय वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित होगी. उक्त बातें सार्जेंट मेजर केशव प्रसाद ने शहर के डीसी आवास के समीप सड़क से गुजरने वाले सभी दो पहिया वाहन चालकों से मंगलवार को कही. इस दौरान बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को रोक कर हेलमेट भी पहनाया गया.
सार्जेंट मेजर श्री प्रसाद ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग किये जाने से दुर्घटना होने पर वाहन चालक सुरक्षित भी रह सकते हैं. कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अभियान चला कर लोगों को हेलमेट का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया जायेगा. बावजूद अगर वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. मौके पर पुलिस जवान मौजूद थे.