मालदा व पाकुड़ पुलिस की संयुक्त बैठक में पाकुड़ एसपी भी थे मौजूद
Advertisement
मालदा व पाकुड़ प्रशासन की संयुक्त बैठक
मालदा व पाकुड़ पुलिस की संयुक्त बैठक में पाकुड़ एसपी भी थे मौजूद 250 से ज्यादा ट्रक स्वीकार नहीं : एडीएम मालदा पाकुड़ से जाने वाले ट्रकों में नहीं होता है माइनिंग चालान व कागजात पाकुड़ : समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में पश्चिम बंगाल के मालदा व पाकुड़ जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की […]
250 से ज्यादा ट्रक स्वीकार नहीं : एडीएम मालदा
पाकुड़ से जाने वाले ट्रकों में नहीं होता है माइनिंग चालान व कागजात
पाकुड़ : समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में पश्चिम बंगाल के मालदा व पाकुड़ जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मालदा जिले के एडीएम देवतोष मंडल, डीएसपी उत्तम घोष एवं पाकुड़ पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल सहित जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में पाकुड़ जिले से ट्रक के माध्यम से पत्थर व चिप्स बांग्लादेश भेजे जाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. मालदा के एडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ से प्रतिदिन लगभग 1500 ट्रकें पत्थर लेकर बांग्लादेश बॉर्डर भेजा जाता है.
परंतु एक भी गाड़ियों में माइनिंग चालान कागजात नहीं होता है. जिस कारण मालदा पुलिस प्रशासन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि 250 से अधिक ट्रक को मालदा पुलिस स्वीकार नहीं करेगी. क्योंकि ट्रैफिक सहित कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बगैर चालान के ट्रकों के परिचालन का मुद्दा उठा
मालदा जिला से आये पदाधिकारियों द्वारा बैठक में बार-बार यह स्पष्ट किये जाने पर कि जितने भी ट्रक का परिचालन किया जा रहा है, किसी में माइनिंग चालान तक नहीं होता है. जिस पर जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ राम कुमार मंडल ने यह स्वीकार किया है कि साहिबगंज व पाकुड़ जिले के कुछ चोर रास्ते से अवैध ट्रकों का परिचालन हो रहा है, जिसमें साहिबगंज के कोटालपोखर, पाकुड़ के मालपहाड़ी-राजग्राम, महेशपुर-रद्दीपुर रास्ता शामिल है.
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने डीटीओ व डीएमओ को पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ से गुजरने वाले ट्रकों का पूरा डाटा व माइनिंग चालान आदि की कॉपी मालदा प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि आप लगातार अभियान चला कर जांच करें. इसमें पाकुड़ पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा. मौके पर ट्रक एसोसिएशन के शेख समसुज्जोहा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement