रोष . गणेश पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे खेसारी लाल
Advertisement
दर्शकों ने मचाया हंगामा
रोष . गणेश पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे खेसारी लाल तोड़ी कुर्सियां व घरों के टाली हिरणपुर : श्रीश्री गणपति पूजा संघ सुंदरपुर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव के नहीं पहुंचने पर दर्शकों ने जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त संघ के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी […]
तोड़ी कुर्सियां व घरों के टाली
हिरणपुर : श्रीश्री गणपति पूजा संघ सुंदरपुर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव के नहीं पहुंचने पर दर्शकों ने जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त संघ के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार श्री यादव के आने की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार की गयी थी. जिसे लेकर पाकुड़ जिला ही नहीं साहिबगंज, गोड्डा, दुमका के अलावे पश्चिमबंगाल के चांचकी, चांदपुर, धुलियान, फरक्का, बहरमपुर व झारखंड के जमशेदपुर के टाटा से भी लोग खेसारी लाल को देखने पहुंचे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत भी की गयी. परंतु जैसे-जैसे समय बीतता गया दर्शकों द्वारा खेसारी लाल की मांग तेज होती गयी. इस बीच संघ के सदस्यों ने स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन को इसकी सूचना दिया. प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए सूझ-बूझ के साथ सबसे पहले दर्शक दीर्घा में बैठे काफी संख्या में महिलाओं को सुरक्षित बाहर किया. फिर कार्यक्रम को प्रशासन ने बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद आक्रोशित दर्शकों ने पंडाल के बाहर लगे प्रोजेक्टर को फाड़ दिया.
वहीं काफी संख्या में कुर्सियां भी तोड़ डाला. इतना ही नहीं आस-पास के घरों के उपर बैठे दर्शकों ने घर का टाली तक फोड़ डाला. इधर भीड़ को उग्र होता देख काफी संख्या में मौजूद प्रशासन ने भी हल्का बल का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह खाली करा दिया. बहरहाल प्रशासन की सूझ-बूझता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement