पाकुड़ : शहर के छोटी अलीगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष नारायण यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि 20 वर्षों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विभाग का कार्य कर रहे हैं.
बावजूद भुगतान नहीं मिल रहा है. कहा कि इसको लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिल कर समस्या का समाधान की मांग की जायेगी. अगर जल्द ही इस पर रोक लगाते हुए न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं किया गया तो सभी मजदूर आंदोलन को विवश होंगे. मौके पर सत्यजीत कुमार, देवाशीष कुमार, सुखदेव रजक, हीरा राय, कैलाश केवट, मुकेश रविदास, रफीक हुसैन, सोनू कुमार, मो सलीम, दीपक चार सहित अन्य उपस्थित थे.