पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के बेलपोखर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रशासन द्वारा माइकिंग के माध्यम से गांव खाली कराये जाने की चेतावनी दिये जाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी.
ग्रामीणों ने प्रखंड अध्यक्ष श्री हुसैन को जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों से गांव के लोग वहां रहते आये हैं. उपरोक्त गांव में सरकार द्वारा ही पीसीसी सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, शौचालय, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. बावजूद बिना किसी मापी के व पूर्व नोटिस के ही केवल गांव खाली कराये जाने की चेतावनी देना अनुचित है. कहा, जब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होती जमीन खाली नहीं की जायेगी.
ग्रामीणों ने बैठक में निर्णय लिया कि यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा उपरोक्त जमीन की मापी नहीं करायी गयी और जबरन जमीन खाली कराने का प्रयास किया गया तो उग्र आंदोलन होगा. वहीं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर वे ग्रामीणों के साथ हैं और उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से अब्दुल रज्जाक मंडल, अब्दुल कादिर, अनारूल शेख, भूतनाथ रविदास, मौलवी एकरामुल हक, अब्दुल हालिम, सनाउल शेख, मुश्ताक शेख, रामलाल रविदास, समशुल शेख सहित अन्य मौजूद थे.