पाकुड़ : स्थानीय रेलवे मैदान में रविवार को पाकुड़ जिला ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह ने की. बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के महासचिव हिसाबी राय व कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण झा मौजूद थे. बैठक में पाकुड़ में लगातार बढ़ रही ऑटो रिक्शा की संख्या व आये दिन उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. कुछ दिन पूर्व टोल टैक्स के ठेकेदार व उनके कर्मचारियों तथा ऑटो रिक्शा के चालक के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर भी कई निर्णय लिये गये.
बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों ने टोल टैक्स के ठेकेदार व उनके कर्मचारियों द्वारा लगातार किये जा रहे दबंगई व रिक्शा नहीं चलाये जाने पर भी 60-100 रुपये की फाइन वसूली किये जाने की बात कही गयी. जिस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए एसोसिएशन को और भी मजबूत किये जाने की बात कही. साथ ही उपरोक्त मामले को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष उठाये जाने व टोल टैक्स मालिक व कर्मचारियों के विरुद्ध मांग किये जाने का निर्णय लिया.
कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध आंदोलन भी किये जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर स्टैंड व्यवस्थापक चंदन प्रसाद, कुंदन राय, पप्पु रविदास, खेमन साहा, राजू मिश्रा, आजाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.