10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबाधित बिजली मिले, नहीं तो बिल जमा करने से रोकेंगे

पाकुड़ में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ सांसद विजय हांसदा बैठे धरना पर, कहा पाकुड़ : पाकुड़ में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को सांसद विजय हांसदा विद्युत कार्यालय के समीप झामुमो जिला कमेटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना में शामिल हुए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के भीतर यदि विद्युत […]

पाकुड़ में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ सांसद विजय हांसदा बैठे धरना पर, कहा

पाकुड़ : पाकुड़ में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को सांसद विजय हांसदा विद्युत कार्यालय के समीप झामुमो जिला कमेटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना में शामिल हुए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के भीतर यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं लाया जाता है, तो विद्युत विभाग में बिल जमा करने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को रोका जायेगा. बिजली नहीं तो किसी कीमत पर उसका बिल चुकाने नहीं देंगे. जो भी लोग बिजली बिल जमा करेंगे, उसे झामुमो कार्यकर्ता पकड़ कर बांधने का काम करेगी.
अबाधित बिजली मिले…
उन्होंने कहा कि दुमका के जिस सुपर ग्रिड का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया है, उपरोक्त योजना को भी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ही लाया गया था. वर्तमान सरकार भले ही उसके उदघाटन के बाद संताल परगना में विद्युत समस्या को समाप्त करने का दावा कर रही हो परंतु जमीनी हकीकत यही है कि अब पूर्व से भी बदतर स्थिति हो गयी है.
जन आंदोलन के माध्यम से बनायेंगे दबाव
उन्होंने कहा कि झामुमो विद्युत समस्या को दूर कराने को लेकर जन आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार व प्रशासन पर दवाब बनाने का काम करेगी. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मात्र दो साल में एक लाख से ज्यादा ट्रांसफर व पोस्टिंग हुई है. केवल ट्रांसफार-पोस्टिंग के माध्यम से की गयी रुपये की वसूली से विभिन्न राज्यों में भाजपा ने चुनाव लड़ रही है. पाकुड़ में ही महज दो साल के भीतर सभी अच्छे पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, पूर्व अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, नप के पूर्व उपाध्यक्ष अरदेंदू शेखर गांगुली आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम समापन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त से मुलाकात कर पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें