महेशपुर/अमड़ापाड़ा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष तमाल चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रखंड खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आधार संयोजन को लेकर चर्चा की गयी. छात्रवृत्ति को लेकर कल्याण विभाग से चर्चा कर प्रतिवेदन जमा किया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैराछत्तर में ओबीसी कोटि की बालिकाओं का नामांकन नहीं लिये जाने का मुद्दा,
प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने उठाया. पंचायत, प्रखंड तथा जिला स्तर पर कमल क्लब गठन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी गयी. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य 11 हजार 500 को लेकर फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद भगत, राजेंद्र शेखर सिंह, शीला रानी हेम्ब्रम,
प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज गहलोत सहित अन्य मौजूद थे. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभागार भवन में 20 सूत्री की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने की. बैठक में शौचालय योजना के लाभुकों के भुगतान करने, पशु शेड योजना, पीएचसी में ट्रांसफाॅर्मर लगाने, मजदूरों का खाता खोलने, आयुष चिकित्सालय में डॉक्टर की कमी सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही बैठक से विद्युत, पीएचइडी, शिक्षा, आरइओ, पशु पालन, वन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण पृच्छा की गयी. मौके पर एसबीआइ, बीओआइ, वानांचल बैंक के शाखा प्रबंधक, माइनर एरिगेशन जेइ, मनोरंजन भगत, मो जहांगीर आदि उपस्थित थे.