पाकुड़/महेशपुर : पुलिस निरीक्षक कार्यालय पाकुड़ में मंगलवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर ने किया. गोष्ठी में थाने में लंबित कांडों के जल्द निष्पादन, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया गया. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद, हिरणपुर थाना प्रभारी बाबुवंशी साहू उपस्थित थे.
वही महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक रामचंद्र की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में पुलिस निरीक्षण में लंबित मामलों, यूडी मामलों, कुर्की, वारंटी, इश्तेहार का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर महेशपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, पाकुड़िया थाना प्रभारी खद्दी कुजुर, रद्दीपुर ओपी प्रभारी धनपति लोहरा मौजूद थे.