21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में बालिका छात्रावास में घुसा मनचला

पाकुड़ : आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास परिसर में रविवार की देर रात एक शरारती युवक के घुस जाने से छात्राओं के बीच दहशत का माहौल बन गया. छात्राओं के हल्ला मचाने पर युवक भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर रात्रि करीब 10 बजे पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी एसएस […]

पाकुड़ : आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास परिसर में रविवार की देर रात एक शरारती युवक के घुस जाने से छात्राओं के बीच दहशत का माहौल बन गया. छात्राओं के हल्ला मचाने पर युवक भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर रात्रि करीब 10 बजे पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी एसएस तिवारी पुलिस बल के साथ छात्रावास पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. छात्राओं ने पुलिस निरीक्षक को जानकारी देने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की मांग की.

इस पर पुलिस निरीक्षक श्री तिवारी ने छात्राओं को निर्भिक हो कर रहने को कहा. पुलिस ने इस क्षेत्र में गश्ती तेज किये जाने व शरारती तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सोमवार की सुबह छात्रावास की छात्राओं ने युवक की गिरफ्तारी की मांग पर समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गयी.

गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी उपरोक्त छात्रावास में छात्रावास के पीछे जर्जर चहारदीवारी से होकर कुछ शरारती युवक के आने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से छात्राओं ने की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर उपरोक्त छात्रावास में दो चौकीदार का कमान भी स्थायी तौर पर काटा गया.

पाकुड़ में बालिका…
रविवार को मौजूद नहीं थे चौकीदार : एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी द्वारा उपरोक्त आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास में सुरक्षा को देखते हुए दो चौकीदार का स्थायी तौर पर कमान काटा गया है. जबकि मात्र दो ही दिन ड्यूटी किये जाने के बाद चौकीदार द्वारा उपरोक्त छात्रावास में ड्यूटी करना बंद कर दिया था. इधर घटना के बाद छात्राओं द्वारा दी गयी सूचना पर जब थाना प्रभारी श्री तिवारी ने वहां पहुंच कर जानकारी लेना चाहा, तो चौकीदार को ड्यूटी पर तैनात नहीं देख रात में ही दोनों चौकीदार को घर से बुलवा कर ड्यूटी पर लगाया. साथ ही जिम्मेदारी से लापरवाही बरतने पर दोनों चौकीदार को जम कर फटकार भी लगायी.
गिरफ्तारी की मांग पर धरने पर बैठी छात्राएं
रविवार रात की घटना
छात्राओं के हंगामे के बाद भागा
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
गायब था चौकीदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें