पाकुड़ : आदिवासी कल्याण बालिका छात्रावास परिसर में रविवार की देर रात एक शरारती युवक के घुस जाने से छात्राओं के बीच दहशत का माहौल बन गया. छात्राओं के हल्ला मचाने पर युवक भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर रात्रि करीब 10 बजे पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी एसएस तिवारी पुलिस बल के साथ छात्रावास पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. छात्राओं ने पुलिस निरीक्षक को जानकारी देने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की मांग की.
इस पर पुलिस निरीक्षक श्री तिवारी ने छात्राओं को निर्भिक हो कर रहने को कहा. पुलिस ने इस क्षेत्र में गश्ती तेज किये जाने व शरारती तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सोमवार की सुबह छात्रावास की छात्राओं ने युवक की गिरफ्तारी की मांग पर समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गयी.
गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी उपरोक्त छात्रावास में छात्रावास के पीछे जर्जर चहारदीवारी से होकर कुछ शरारती युवक के आने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से छात्राओं ने की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर उपरोक्त छात्रावास में दो चौकीदार का कमान भी स्थायी तौर पर काटा गया.