महेशपुर : महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर घनश्यामपुर-चापगांव के समीप मारुति वैन व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर इलाज के लिए पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव निवासी मासूम आलम (53 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह अपने बाइक (जेएच 16 बी 9236) से मुरारोई से अपने घर सिराजपुर जा रहा था. इसी क्रम में मारुति वैन संख्या बीआर 17 एफ 4995 ने सामने से धक्का मार दिया. घटना के बाद मारुति चालक भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही थाना से सअनि ठाकुरदास मांडी सीएचसी पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.