हिरणपुर : बुधवार को हिरणपुर के बंगाली टोला में पंचों ने एक विवाहिता को उसके प्रेमी के पल्ले बांध दिया. पंचायती ने आदेश दिया कि विवाहिता अब पति के साथ नहीं अपने प्रेमी के साथ जीवन संगिनी बन कर रहेगी. विवाहिता दो बच्चे की मां है. इस संबंध में बताया जाता है कि विवाहिता बंगाली टोला के श्याम गोराई की पत्नी है. इनका प्रेम प्रसंग डांगापाड़ा के 23 वर्षीय संतोष साहा के साथ चल रहा था. पति श्याम गोराई के अनुसार उसने अपनी पत्नी काे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. मामले को लेकर बुधवार को पंचायती हुई.
पंचों ने श्याम काे आदेश दिया कि वो अपनी पत्नी को अपने साथ रखे. लेकिन श्याम किसी भी सूरत में अपनी पत्नी काे साथ रखने को तैयार नहीं था. पंचों ने स्थिति को देखते हुए फरमान सुनाया कि विवाहिता अपने पति श्याम गोराई के साथ नहीं रहेगी और जिस प्रेमी संतोष साहा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी के साथ जीवन व्यतीत करेगी. ग्रामीणों की उपस्थिति में विवाहिता की शादी संतोष साहा के साथ करा दी गयी.