29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पंचायत सेवक का वेतन काटा

डीडीसी ने किया लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, पायी अनियमितता सुरबेड़ा पंचायत सचिव के निलंबन को लेकर डीसी को जायेगा पत्र लिट्टीपाड़ा : उपविकास आयुक्त मनीष कुमार तिवारी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने पंचायत सचिवों को समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर कड़ा ऐतराज जताया. साथ ही जामजोड़ी पंचायत […]

डीडीसी ने किया लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, पायी अनियमितता

सुरबेड़ा पंचायत सचिव के निलंबन को लेकर डीसी को जायेगा पत्र
लिट्टीपाड़ा : उपविकास आयुक्त मनीष कुमार तिवारी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने पंचायत सचिवों को समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर कड़ा ऐतराज जताया. साथ ही जामजोड़ी पंचायत सेवक जुलास हांसदा एवं तालझारी पंचायत सेवक सनातन मरांडी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को प्रत्येक दिन 10 बजे प्रखंड कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये. कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने वाले सुरबेड़ा पंचायत सचिव कोर्नेल मुर्मू को निलंबित करने हेतु उपायुक्त को पत्र लिखने का निर्देश बीपीओ आशा रोज हांसदा को दिया.
भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप
पाकुड़ नगर. पुराना सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से स्वास्थ विभाग द्वारा बनाये जा रहे भवन निर्माण की जांच की मांग जनता दल यू के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने मुख्य सचिव राजवाला वर्मा से की है. भेजे गये पत्र में लिखा है कि भवन में घटीया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. यहां तक की कार्य स्थल में सूचनापट्ट भी नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सीमेंट निम्न किस्म के लगाये जा रहे है. श्री मंडल ने संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें