कार्रवाई. पाकुड़ में नहीं लग पा रहा अवैध लॉटरी के कारोबार पर अंकुश
Advertisement
अवैध लौटरी बेचते तीन पकड़ाये
कार्रवाई. पाकुड़ में नहीं लग पा रहा अवैध लॉटरी के कारोबार पर अंकुश महेशपुर : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया चौक पर डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत हेंब्रम द्वारा लॉटरी के साथ धराये तीन लोगों को पुलिस ने सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पुलिस अभिरक्षा में पाकुड़ चालान कर दिया है. पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार […]
महेशपुर : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया चौक पर डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत हेंब्रम द्वारा लॉटरी के साथ धराये तीन लोगों को पुलिस ने सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पुलिस अभिरक्षा में पाकुड़ चालान कर दिया है. पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने में धराये गये देवाशीष ठाकुर, सुकीत शेख, टुटुल शेख के विरुद्ध कांड संख्या 82/16 भादवि की धारा 420 तथा लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 की धारा 7(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब हो कि डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम के नेतृत्व में महेशपुर थाना पुलिस ने रविवार को औचक छापेमारी कर अवैध रूप से लॉटरी बेच रहे उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों के पास 2614 लॉटरी टिकट बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत 16745 रुपये आंकी गई है. वहीं नगद 2600 रुपये भी जब्त किये गये हैं.
तीनों को भेजा गया जेल
पश्चिम बंगाल से सटे इलाके में धड़ल्ले से हो रहा कारोबार
पाकुड़ जिला पश्चिम बंगाल व झारखंड के सीमावर्ती इलाके में पड़ता है. जिसका लाभ अवैध रूप से लॉटरी के कारोबार से जुड़े कारोबारियों को मिलता है. खास कर जिले के महेशपुर व पाकुडि़या थाना क्षेत्र के रास्ते बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार हो रहा है. गौरतलब हो कि बीते दिनों मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम द्वारा पाकुड़िया थाना का निरीक्षण के दौरान पश्चिम बंगाल से मोटरसाइकिल पर बोरे में लाद कर लाखों रुपये की अवैध लॉटरी बाजार में खपाये जाने के लिए ले जाने के क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद थाना प्रभारी को लॉटरी पर अंकुश लगाये जाने को लेकर दिशा-निर्देश भी दी गई थी. परंतु उपरोक्त मामले के बाद अब तक थाना पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई अलग से नहीं की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में लॉटरी के कारोबार पर प्रतिबंध नहीं होने के कारण लॉटरी से जुड़े कारोबारियों को आसानी से पश्चिम बंगाल के क्षेत्र से लॉटरी मिल जाती है. जिस कारण बड़े कारोबारियों द्वारा पश्चिम बंगाल से थोक भाव में लॉटरी खरीद कर पश्चिम बंगाल से सटे महेशपुर व पाकुडि़या प्रखंड में आसानी से अपना व्यापार करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement