त्योहार. ईदगाह व मसजिदों में आज सामूहिक रूप से अता की जायेगी नमाज, सुरक्षा व्यवस्था चौकस
Advertisement
ईद आज, मुसलिम धर्मावलंबियों में उल्लास
त्योहार. ईदगाह व मसजिदों में आज सामूहिक रूप से अता की जायेगी नमाज, सुरक्षा व्यवस्था चौकस पाकुड़ : इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर को लेकर पर्व शांतिपूर्ण वार्तावरण में मनाये जाने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी अादेश में उल्लेख किया गया कि ईदगाह व […]
पाकुड़ : इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर को लेकर पर्व शांतिपूर्ण वार्तावरण में मनाये जाने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है.
जारी अादेश में उल्लेख किया गया कि ईदगाह व मसजिदों में सामूहिक रूप से नमाज अता की जाती है. जिसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का आदेश दिया गया है एवं ईद के दिन विभिन्न मुहल्लों, गांवों से त्योहार मनाने के लिए लोग ईदगाह या मसजिद जाते हैं. उक्त मार्गो में चौकीदार, दफादार एवं पुलिस बल की नियुक्त करने, नमाज के दौरान गश्ती दल पूरे क्षेत्र में अलग-अलग टोली में गश्ती करेंगे. वहीं आसमाजिक तत्व पर कड़ी निगाह रखने के अदेश जारी किये गये हैं.
ईद आज, तैयारी पुरी
ईद उल फितर को लेकर ईदगाह कमेटी एवं मसजिद कमेटी द्वारा तैयारी पुरी कर ली गयी है. तांतीपाड़ा ईदगाह में 8 बजे नमाज अता करायी जायेगी. वही मुसलमानों द्वारा ईद को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. खासकर लाखों रुपये की सेवई की ब्रिकी हुई है. पर्व को मुसलिम समुदाय के लोगों भी काफी उत्साह का माहौल है. वहीं दूर-दराज से काम करने वाले लोग भी ईद को अपने परिवार वालों के साथ मनाने के लिये घर पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है.
दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को किया गया तैनात
पाकुड़ नगर में दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत एवं पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारी एसएस तिवारी, नगर गश्ती में जिला पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार व पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, नगर गश्ती पश्चिमी जिला योजना पदाधिकारी रामानुज सिंह एवं सअनि मनोह दास, गांधी चौक व ताजिया चौक प्रखंड संख्याकी पर्यवेक्षक रामकुमार साह एवं सअनि सुरय तापे, तांतीपाड़ा ईदगाह उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की एवं सअनि शिवाजी सरदार, हाटपाड़ा मसजिद कनीय अभियंता जुलियस हांसदा एवं सअनि जगनारयण सिंह,
बड़ी अलीगंज मानुएल हेंब्रम एवं दानियल तिर्की, बल्लबपुर ईदगाह चौक रवि राकेश एवं अनंत कुमार शर्मा, बल्लबपुर मौलाना चौक में राजीव कुमार एवं बिरसा टुटी, पाकुड़ मुफस्सिल थाना निमाई सरकार एवं थाना प्रभारी लव कुमार सहित कदमसार, ईलामी, ईसाकपुर,गगनपहाड़ी, हरीहरा, हिरणपुर प्रखंड के हिरणपुर, मोहनपुर, देवापाड़ा, ताड़ाई, हाथकाठी, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के टिकलोडीह, फुलपहाडी, पतरापाड़ा, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला,
अमड़पाड़ा बाजार, जामुगडीया, महेशपुर थाना क्षेत्र के सिलमपुर, बिरकीट्टी, नुराई, देवीनगर, रद्दीपुर ओपी के गंगटा, रद्दीपुर ईदगाह, पाकुड़िया थाना के पाकुड़िया बाजार, राजापोखर, मोगलाबांध, फुलझिझरी, सरसाबांध, पलियाडाहा एवं दोमनगड़िया में पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावे पुलिस प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पल-पल की जानकारी लेते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement