अमड़ापाड़ा : जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने मंगलवार को आमड़ापाड़ा पहुंचकर कई दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी श्री कालिंदी ने आमड़ापाड़ा बाजार स्थित सुरेश प्रसाद भगत, रंजीत प्रसाद भगत व संतोष प्रसाद भगत के खाद दुकान से दुकान में मौजूद खादो का सैंपल लिया.
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सरकार ने कई दिशा निर्देश विभाग को दिये है. किसी भी दुकानदार के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचे जाने पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नकली खाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.