11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा

पाकुड़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल पर गये कर्मचारियों ने समाहरणालय के निकट अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और धरना दिया. आयोजित हड़ताल व धरना का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री ओंकार […]

पाकुड़ : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

हड़ताल पर गये कर्मचारियों ने समाहरणालय के निकट अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और धरना दिया. आयोजित हड़ताल व धरना का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री ओंकार कुमार ने की.

धरना को सफल बनाने में सोमित्र शंकर बनर्जी, प्रदीप भगत, बलराम पंडित, वसी अहमद अरफी, मो इरतिका, रोशन झा, रितेश कुमार, डोली कंचना सरकार, आजाद, देवेंद्र सिंह, वृजभूषण प्रसाद, रूबी झा, मेरीनीला, मदन प्रसाद, रामविलास यादव, सिंगेश्वर दास, नृपेंद्र चौधरी, कार्नेलियस बास्की, बरियार हेंब्रम, संत लाल, मरांग किस्कू, लीली सिन्हा आदि सक्रिय दिखे.

महेशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक अनुसचिवीय कर्मचारी के आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कामकाज दिनभर बंद रहा. यहां मो तमन्ना, प्रेम कुमार, सुधांशु मंडल, महंतो मुमरू आदि अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे. पाकुड़िया प्रतिनिधि के मुताबिक आयोजित हड़ताल के कारण यहां सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं अमड़ापाड़ा में भी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें