प्रदर्शन . लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ सड़क पर उतरे उपभोक्ता
Advertisement
विरोध में किया चक्का जाम
प्रदर्शन . लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ सड़क पर उतरे उपभोक्ता पाकुड़ में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है. सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट गया और चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उपभोक्ता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर […]
पाकुड़ में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है. सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट गया और चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उपभोक्ता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे.
पाकुड़िया : प्रखंड क्षेत्र में लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पाकुड़िया बाजार के मुख्य सड़क पर चार घंटे तक चक्का जाम कर दिया. बिजली उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष हारूण रसीद, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हृदयानंद भगत, हरिवंश चौबे, खुरसेद आलम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता सड़क पर उतर गये. चक्का जाम कर रहे उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
गौरतलब हो कि पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में बीते चार दिन से बिजली नहीं थी. जिससे सोमवार को क्षेत्र के उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट गया और उपभोक्त सड़क पर उतरने को विवश हो गये. वहीं चक्का जाम की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, थाना प्रभारी खद्दी कुजूर दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर उपभोक्ताओं से वार्ता कर समझाने की कोशिश की. लेकिन उपभोक्ता विभागीय पदाधिकारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुर्मू ने दूरभाष पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ता की. साथ ही ग्रामीणों को उनके सात सूत्री मांगों को मानने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद हटाया जाम
क्या है उपभोक्ताओं की मांग
जाम कर रहे उपभोक्ताओं ने सात मांगों को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. जिसमें तलवा सब-स्टेशन को कैराछत्तर सब-स्टेशन के 33 केबी हाइटेंशन लाइन से जोड़ा जाय, तलवा सब-स्टेशन से अमड़ापाड़ा सब-स्टेशन तक के 33 केबी हाइटेंशन तार को बदला जाये, पाकुड़िया बाजार में अतिरिक्त 200 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाये, नये कनेक्शन के लिए प्रति माह एक दिन कैंप लगाया जाये, बाजार के 11 हजार तार को अविलंब बदला जाये, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जले ट्रांसफॉर्मराें को विलंब बदले जाने की मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement