हिरणपुर : राज्य शिक्षा रिपोर्ट मिशन रांची के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम ने प्रखंड के शिवनगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जांच की. इस दौरान कक्षा 8 के बच्चों से राज्यपाल का नाम पूछने पर बच्चे जवाब नहीं दे पाये. वहीं डांगापाड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एमडीएम योजना की जांच की.
इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शनिवार को एक्टिविटी क्लासेस के तहत सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर विद्यालय के दिवालों में अंकित करने का निर्देश दिया.