हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार रामनाथपुर गांव के समीप हिरणपुर से पाकुड़ जा रहे अज्ञात बोलेरो ने संदीप भगत के पुत्र कौशल भगत पांच वर्ष को कुचल कर भाग गया. इसको लेकर परिजनों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बहरमपुर ले जाया गया है.
उधर हिरणपुर हाइस्कूल मोड़ के समीप पत्थर लदे अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से हाथकाठी निवासी कालीदास मिर्धा 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए ग्रामीणों ने सीएचसी हिरणपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना के एसआई धनपति लोहरा व पुलिसबल घटना की जानकारी ली.