पाकुड़ : अगर हौसला बुलंद हो तो बड़ा काम भी आसान हो जाता है. इसे सच कर दिखाया शहर के निम्न वर्गीय परिवार के पंकज कुमार साह ने. पंकज नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक निवासी राजकुमार साह के पुत्र हैं. उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी हासिल की है.
पंकज ने बताया कि उसने एसएससी 2014 परीक्षा में ऑल इंडिया रेंक में 108 वां स्थान प्राप्त किया. पाकुड़ जैसे छोटे शहर रहकर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर यह सफलता मिली है. इससे पूर्व पंकज का चयन आइबी, कैग, पोस्ट ऑफिस आदि की परीक्षा में भी सफलता मिली है. पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं भाइयों को दिया.