पाकुड़ कोर्ट : सिविल कोर्ट पाकुड़ के समीप एक वृद्ध महिला को मोटरसाइकिल सवार युवक ने धक्का मार दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं का कहना है कि यह स्थान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भीड़-भाड़ भरा रहता है. गाड़ियों के तेज रफ्तार से नित्यदिन खतरा बना रहता है. पहले तो उस स्थान पर बैरिकेटिंग भी और ट्रैफिक पुलिस भी हुआ करता था. परंतु अब न तो बैरिकेटिंग है और न ही ट्रैफिक पुलिस. जिस कारण वाहन चालक मनमाने रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं.