पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी उपचार योजना के तहत एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ नलिनिकांत मेहरा ने की. बैठक में सदर प्रखंड के गंधाइपुर गांव निवासी बशीर शेख द्वारा राशन कार्ड, फोटो पहचान पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जिसकी
वार्षिक आय 46 हजार रुपये प्रस्तुत किये गये जिसमें चिह्नित चिकित्सा संस्थान डेसुन हॉस्पिटल एंड हर्ट इंस्टीट्यूट कोलकाता द्वारा प्राप्त प्राक्कलन दो लाख 35 हजार 82 रुपये की मूल प्रति समर्पित की गयी. चिकित्सा परिषद द्वारा जांच के बाद एक्यूट रिनल फेलियोर चिह्नित किया गया. सभी सदस्यों ने समिति से बशीर शेख के इलाज के लिए दो लाख 35 हजार 82 रुपये अनुदान स्वीकृत का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ एसआर सोरेन, डॉ बीके सिंह, हिसाबी राय सहित अन्य उपस्थित थे.ं