पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के अंजना गांव में सात दिवसीय मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ सोमवार को सिविल सर्जन एनके मेहरा ने किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ कर्मियों को इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. अभियान के दौरान क्षेत्र में छुटे बच्चों को जल्द टीकाकरण कराने का निर्देश दिया.
साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए कई अहम निर्देश भी दिये. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी थॉमस मुर्मू, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ सुवोधित मुखर्जी, तोहिन बनर्जी, दीपक कुमार, सतीश तिर्की, रामप्रवेश सिंह आदि थे.