महेशपुर : रद्दीपुर ओपी के रद्दीपुर गांव में बाप-बेटे द्वारा मिल कर एक व्यक्ति से, पोखर बेचने की बात पर पांच लाख पचीस हजार रुपये लेकर हड़पने का मामला दर्ज हुआ है. कनकपुर, मुरारोई थाना (पश्चिम बंगाल) निवासी अलाउद्दीन मंडल ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि रद्दीपुर निवासी अमलेंदु दास व उसके पिता दीपेंदु दास को कुल छह लाख बीस हजार रुपये में वर्ष 2012 के सितंबर माह में दिया था.
29 नवंबर 2012 वादी ने पहली किस्त तीन लाख सत्तर हजार रुपये, दूसरा किस्त दो अक्तूबर 2012 को एक लाख दस हजार तथा तीसरा किस्त 45000 रुपये, कुल पांच लाख पचीस हजार रुपये थे. इसकी प्राप्ति रशीद वादी अपने पास ही रख लिया. बाकी बचे 95 हजार रुपये का भुगतान कर पोखर वादी के नाम करने की बात कहने पर पिता-पुत्र मुकर गये. वादी के लिखित बयान पर महेशपुर पुलिस ने दोनों आरोपित पर धारा 406, 420, 34 के तहत कांड संख्या -58/16 दर्ज कर छानबीन कर रही है.