अमड़ापाड़ा : पांचवीं लघु सिंचाई गणना का कार्य प्रखंड में किया जा रहा है. लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता चंदेश्वर तिवारी ने बताया कि लघु सिंचाई इकाइयों की क्रम संख्या भूजल तथा सतही इकाइयों के लिए पृथक निर्धारित अनुसूचियों में उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व कौने काे अंकित किया जाना है.
कहा एक कुएं में एक से अधिक बोरिंग किया गया है और बोरिंग के जल से सिंचित क्षेत्र समान है, तो इसे एक ही इकाई माना जायेगा. वर्ष 2014-15 में स्थापित इकाई को इसमें शामिल नहीं करना है. गणना का कार्य में बीडीओ विजय कुमार ने सभी पंचायत सेवकों को लगाया है.