प्रधानाध्यापक के विरोध में जताया आक्रोश
Advertisement
रोष. उच्च विद्यालय बेलडांगा की छात्राओं ने सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया
प्रधानाध्यापक के विरोध में जताया आक्रोश विद्यालय द्वारा नामांकन में सुविधा शुल्क लेने के विरोध में छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए शुल्क को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध का इजहार किया है. पाकुड़ : सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलडांगा के छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप […]
विद्यालय द्वारा नामांकन में सुविधा शुल्क लेने के विरोध में छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए शुल्क को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध का इजहार किया है.
पाकुड़ : सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलडांगा के छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है. विरोध में शनिवार को छात्राओं ने हंगामा किया एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक से सुविधा शुल्क वापस करने की मांग की.
वर्ग नवम की छात्रा शबनम खातून, मौसमी खातून, सामियारा खातून, जसमीरा खातून, वर्ग 6 के अब्दुल रहमान, अजमाउल शेख, तुहीना खातून, सना खातून सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक बदरूल हक द्वारा नामांकन के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है. शुल्क जमा नहीं करने पर नामांकन नहीं लेने की धमकी दी जाती है. छात्रों ने आक्रोशित होकर प्रधान शिक्षक से सुविधा शुल्क वापस की मांग को लेकर प्राचार्य काे घेर लिया.
पिछले वर्ष भी विद्यालय में हो चुका है हंगामा : वित्तीय वर्ष 2014-15 में भी छात्रों द्वारा सुविधा शुल्क लिये जाने के नाम पर जमकर हंगामा किया गया था. परंतु इस दिशा में शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि जब भी इस तरह के मामले की शिकायत की जाती है तो शिक्षा विभाग द्वारा खानापूर्ति कर दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement